W,W,W,W: गुलबदीन नायब ने AUS पर कहर बरपाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने रविवार (23 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। नायब ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किया और ग्लेन…
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने रविवार (23 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। नायब ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किया और ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड औऱ पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया।
बता दें कि इस मैच में कप्तान राशिद खान ने इस मैच में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। गुलबदीन को गेंद थमाने से पहले कप्तान राशिद ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। वर्ल्ड कप इतिहास (वनडे औऱ टी-20) में पहली बार ऐसा हुआ है जब आठवें गेंदबाज ने एक मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए।
Gulbadin Naib is the first man in the World Cup history (ODI and T20 combined) to take 4 wickets as an 8th bowler. Afghanistan used 8 bowlers tonight, Naib was the last one. #AfgvAus
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 23, 2024
गौरलतब है कि अफगानिस्तान ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।