9 फरवरी। दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हर डिपार्टमेंट में शानदार पऱफॉर्मेंस किया जिसके कारण कीवी टीम को 7 विकेट से हरा पाने में सफलता पाई।
पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और न्यूजीलैंड को केवल 158 रनों पर रोक दिया जिसके बाद रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत और धोनी ने मिलकर भारत को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
आपको बता दें कि मैच के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने ऋषभ पंत को लेकर एक खास बयान दिया। भज्जी ने कहा कि ऋषभ पंत ने 40 रनों की पारी खेली उसमें धोनी का भी अहम योगदान रहा।
ऋषभ पंत के लिए अच्छी बात रही कि जब वो बल्लेबाजी करने आए ते पिच पर धोनी मौजूद थे। धोनी ने उनकी बल्लेबाजों पर नियंत्रण लगवाई जिसके कारण ही पंत ने विजयी शॉट लगाकर मैच जीता दिया।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी कर रहे थो एक - दो दफा धोनी पंत को उऩकी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए भी दिखाई दिए थे।
भज्जी ने आगे ये भी कहा कि वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऋषभ पंत भारत के लिए एक्स फैक्टर हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को हमेशा अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देनी चाहिए।