हार्दिक पांड्या इतिहास रचने से सिर्फ 18 रन दूर, तोड़ देंगे युवराज सिंह का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के कार्यवाहक कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास युवराज सिंह को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
अगर हार्दिक पांड्या इस मैच में 18 रन बनान लेते हैं तो वह…
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के कार्यवाहक कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास युवराज सिंह को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
अगर हार्दिक पांड्या इस मैच में 18 रन बनान लेते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में युवराज को पीछे छोड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। हार्दिक ने अब तक 81 मैचों की 61 पारियों में 1160 रन बनाए हैं। वहीं युवराज ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में 58 मैच की 51 पारियों में 1177 रन बनाए थे।
बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक को टीम की कमान सौंपी गई है।