
डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर टॉम ब्लंडेल (30) और ईश सोढ़ी (11) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और कॉनवे-लैथम की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। लैथम के आउट होने के बाद कॉनवे और विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई।
कॉनवे ने साल 2023 का पहला शतक जड़ते हुए 191 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली। वहीं लैथम ने 100 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 71 रन बनाए।
पाकिस्तान के पहले दिन आघा सलमान ने तीन विकेट,नसीम शाह ने दो और अबरार अहमद ने एक विकेट हासिल किया।