हार्दिक पांड्या World Cup 2023 के बाकी मैचों से हुए बाहर, इस गेंदबाज को मिला टीम इंडिया में मौका
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। हार्दिक की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है जो रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने…
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के कारण आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। हार्दिक की जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है जो रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने के दौरान पांड्या के बाएं टखने में चोट आ गई थी, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेल पाए। चोटिल होने के बाद पांड्या बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकेडमी चले गए थे और उम्मीद की जा रही थी कि वह नॉकआउट मैचों के लिए फिट हो जाएंगे।
बता दें कि पांड्या ने भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजी में 4 मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। बल्लेबाजों उन्होंने सिर्फ एक बार की, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए भारत के पहले मैच में।
सात मैच में सात जीत के साथ भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल मे पहुंच चुकी है। अभी भारत को दो लीग मैच औऱ खेलनी है, साउथ अफ्रीका औऱ नीदरलैंड के खिलाफ।