इंग्लैंड के हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 चौके और 5 छक्कों की मदद से 176 गेंदों में 186 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 126 रन चौकों और छक्कों के बदौलत ही बना दिए। ब्रूक ने अपने इस शतकीय पारी के दम पर 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह वेलिंगटन के मैदान पर किसी भी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेरेक रैंडल के नाम था। उन्होंने इसी मैदान पर साल 1984 में 164 रनों की पारी खेली थी।
वेलिंग्टन टेस्ट में दूसरे दिन के समाप्ति तक न्यूजीलैंड की टीम ने 138 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए है। मेजबान टीम अब भी इंग्लैंड से 297 रनों से पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 435 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक के अलावा जो रूट ने भी नाबाद 153 रनों की शतकीय पारी खेली।