न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बल्लेबाजी में एमएस धोनी का खास रिकॉर्ड की बराबरी। इंग्लैंड के खिलाफ वेंलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 18 गेंदों में नाबाद 23 रन बना लिए हैं। अपनी इस पारी के दौरान साउदी ने दो छक्के जड़े। इसके साथ ही वह टेस्ट सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
धोनी ने अपने टेस्ट करियर के 90 मैच में 78 छक्के लगाए थे, वहीं साउदी के 92 मैच में 78 छक्के हो गए हैं। तीसरे दिन के खेल के दौरान साउदी के पास धोनी से इस लिस्ट में आगे निकलनेका मौका होगा।
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल के समाप्ति तक न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और टॉम ब्लंडेल क्रीज पद डटे हुए है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी।