इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 और इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में वीरेंद्र सहवाग, स्टीव वॉ और जैक कालिस जैसे दिग्गजों की बराबरी की। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 153 रनों की पारी खेली। इसी पारी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सयुंक्त रूप से 7वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार यह कारनामा किया है।
Most 150+ Scores in Test
— Broken Cricket (@BrokenCricket) February 25, 2023
20 - Sachin
19 - Lara
19 - Sangakkara
18 - Bradman
16 - Jayawardene
15 - Ponting
14 - Root*
14 - Kallis
14 - Sehwag
14 - S Waugh#ENGvNZ
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे दिन के समाप्ति तक 138 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए है। मेजबान टीम अब भी इंग्लैंड से 297 रनों से पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 435 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इंग्लैंड की और से जो रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने भी 186 रनों की शतकीय पारी खेली।