इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एंडरसन ने डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन और विल यंग को अपना शिकार बनाया।
एंडरसन के मैच की दूसरी पारी में 231 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही वह टेस्ट में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम दूसरी परी में 228 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एंडरसन ने 98वीं बार यह कारनामा किया है। एंडरसन ने इस मामले में शेन वॉर्नर (97) को पछाड़ा है।
Most Test wickets in
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 25, 2023
1st innings - Muttaih Muralidaran (230)
2nd innings - JAMES ANDERSON (231)
3rd innings - Muttiah Muralidaran (236)
4th innings - Shane Warne (138)
Today, Anderson (231 wkts) breaks Murali's record (228 wkts) of most 2nd innings wickets in Tests.