Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज हसन अली बीमार होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज हसन अली बीमार होने के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक जानकारी की।
बता दें कि हसन अली को नसीम शाह की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था, जो एशिया कप में लगी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए थे। हसन ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 मैच में 8 विकेट हासिल किए हैं।
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है। पाकिस्तान को पहले पांच मैच में से सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर पाई है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान छठे स्थान पर काबिज है।