मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हुए हेली मैथ्यूज ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली एकलौती खिलाड़ी बनी
WPL 2023: हेली मैथ्यूज ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। वहीं, इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 विकेट निकाले…
WPL 2023: हेली मैथ्यूज ने सोमवार को महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली। वहीं, इससे पहले गेंदबाजी में भी उन्होंने 3 विकेट निकाले थे। इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इसी के साथ हेली मैथ्यूज महिला बिग बैस लीग (WBBL), द हंड्रेड (The 100), महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में प्लेयर ऑफ़ द जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।