डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए हेनरिक क्लासेन ने रविवार (6 फरवरी) को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ SA20 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा।
क्लासेन 236.36 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते 44 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 76 रन 16 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। वह इस लीग में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
क्लासेन के शतक से सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। इसके जवाब में कैपिटल्स 13.5 ओवर में सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Hein-RICH form continues
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 6, 2023
Klaasen's explosive 1⃣0⃣0⃣ of just 4⃣3⃣ balls powers DSG to a much needed bonus-point win, to keep their team in contention for a playoff's spot #OrangeArmy #SA20pic.twitter.com/MsLWp68KDZ