वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई में होने वाला है। हालांकि इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बार्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन होगा। आइए आपते बताते हैं WPL के ऑक्शन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
1.एक दिन चलने वाले ऑकशन में 90 खिलाड़ी तक बिक सकते हैं औऱ हर टीम को 12 करोड़ रुपये का पर्स होगा।
2. हर टीम कम से कम 15 खिलाड़ियों को और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों को खरीद पाएंगी।
3. टीमें सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश की होगी।
4. टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को रख सकेंगी, जिसमें एक एसोसिएट देश की खिलाड़ी होगी।
5. कैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख रुपये से 50 लाख रूपये तक है।
6. अनकैप्ड खिलाड़ियों का बेस प्राइस 10 लाख रुपये से 20 लाख रूपये तक है।
7. वुमेंस प्रीमियर लीग में अहमदबाद, मुंबई,बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ की टीमें हिस्सा लेंगी।