हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का गुरुवार (12 जनवरी) को वड़ोदरा में 28 साल की उम्र में निधन हो गया। वह करीब दो हफ्ते से हॉस्पिटल में भर्ती थे। पंजाब के नंगल में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्विटर के जरिए उनके निधन को लेकर शोक व्यक्त किया।
सिद्धार्थ का घर हिमाचल के ऊना में है। 3 से 6 जनवरी तक बड़ौदा के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मैच के लिए सिद्धार्थ हिमाचल की टीम के साथ वड़ोदरा गए थे। 31 दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी,जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
सिद्धार्थ ने नवंबर 2017 में हिमाचल के लिए रणजी डेब्यू किया था। उन्होंने हिमाचल के लिए छह फर्स्ट क्लास मैच, छह लिस्ट ए और एक टी-20 मैच खेला। वह 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा था। जिसमे उन्होंने फाइनल मुकाबले में 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया था।
हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दुःखद खबर है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 13, 2023
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व
प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें । pic.twitter.com/31rwMswXQX