आईसीसी ने इंदौर के पिच को बताया खराब, ढाई दिन में खत्म हुई टेस्ट मैच
भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंदौर के होलकर स्टेडिम में खेला गया यह मैच 2 दिन और 1 सेशन में खत्म हो गया। जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को 'खराब'…
भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इंदौर के होलकर स्टेडिम में खेला गया यह मैच 2 दिन और 1 सेशन में खत्म हो गया। जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को 'खराब' (Poor) पिचों की कैटगरी में डाल दिया है।
मैच रैफरी द्वारा आईसीसी को दी गई मैच रिपोर्ट में होलकर स्टेडियम की टेस्ट पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए हैं। वहीं, इसके खिलाफ अपील करने के लिए बीसीसीआई के पास अब 14 दिनों का समय है।
दरअसल, इस मैच की पिच पहले दिन से ही स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो रही थी। पहले दिन 14 विकेट गिरे, जिसमें 13 विकेट स्पिनरों के नाम रहे। वहीं, मैच में कुल 31 विकेट गिरे, जिसमें 26 विकेट स्पिनरों के खाते में गए।