इंग्लैंड ने शुक्रवार (3 मार्च) को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 132 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सात साल बाद बांग्लादेश की टीम अपने घर में कोई द्विपक्षीय सीरीज हारी है। इससे पहले भी 2016 में जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को उसकी सरजमीं पर हराया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। जेसन रॉय ने शानदार शतक जड़ते हुए 124 गेंदों में 18 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 132 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 64 गेंदों में 76 औऱ निचले क्रम में मोइन अली ने 42 और सैम कुरेन ने नाबाद 33 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन, मेहदी हसन मिराज ने दो, ताइजुल इस्लाम और शाकिल अल हसन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.3 ओवर में 194 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। कप्तान तमीम इकबाल ने 35 रन और महमूदुल्लाह ने 32 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सैम कुरेन और आदिल रशीद ने 4-4, वहीं मोइन अली ने एक विकेट हासिल किया।
Jos Buttler's England (2023) become the first team since Jos Buttler's England (2016) to win a bilateral ODI series away in Bangladesh
— Matt Roller (@mroller98) March 3, 2023