ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप 2023 के सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद वो फाइनल भी नहीं खेल पाए थे। चोट की वजह से अक्षर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 2 वनडे मैचों में भी नहीं चुना गया है। वहीं तीसरे वनडे मैच के लिए उन्हें साबित करनी होगी। टीम में रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हुई है। वहीं इन दोनों को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कहना है कि अगर अक्षर पटेल चोटिल नहीं होते तो अश्विन वर्ल्ड कप की तस्वीर में नहीं होते। आपको बता दे कि अक्षर 2023 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी टीम का हिस्सा है।
कैफ ने कहा कि, "यदि अक्षर घायल नहीं होता तो हम यह कदम नहीं देख पाते और अश्विन कभी भी तस्वीर में नहीं होते। अब अक्षर को स्ट्रेन इंजरी हो गई है, जिससे उबरने में वक्त लगेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या कहते हैं कि वह एक हफ्ते में वापस आ जाएंगे लेकिन ऐसी चोटों से उबरने में कम से कम 2-3 हफ्ते लग जाते हैं। इसीलिए वे अश्विन में अनुभव के लिए गए। वहीं अश्विन और सुंदर के बीच कोई तुलना नहीं है।"