
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 (International League T20, 2024) के छठे मैच में एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को 9 विकेट से हरा दिया।
अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवरों में 95 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं अलीशान शराफू ने 10(10) रन बनाये। MI एमिरेट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ट्रेंट बोल्ट और मुहम्मद रोहिद खान ने हासिल किये। अकील होसेन 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट फजलहक फारूकी और वकार सलामखिल को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI एमिरेट्स ने मैच को 12.2 ओवर में 1 विकेट खोकर और 96 रन बनाकर जीत लिया। MI एमिरेट्स की तरफ कप्तान निकोलस पूरन ने 39(16)*, मुहम्मद वसीम ने 26(20) और कुसल परेरा ने 22(13) रन की पारियां खेली। नाइट राइडर्स की तरफ से मतीउल्लाह खान ने एक विकेट हासिल किया।
MI एमिरेट्स की प्लेइंग XI: मुहम्मद वसीम, कुसल परेरा, आंद्रे फ्लेचर, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट, फजलहक फारूकी, वकार सलामखिल, मुहम्मद रोहिद खान।
अबू धाबी नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: अलीशान शराफू, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), माइकल-काइल पेपर, सैम हैन, लॉरी इवांस, इमाद वसीम, आंद्रे रसेल, डेविड विली, सुनील नरेन (कप्तान), जोशुआ लिटिल, मतीउल्लाह खान।