ILT20 2024: कप्तान पूरन, टिम और फारूकी के दम पर MI एमिरेट्स ने गल्फ जायंट्स को 18 रन से हराया
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के चौथे मैच में एमआई एमिरेट्स ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)- टिम डेविड (Tim David) और फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) के शानदार प्रदर्शनों के दम पर गल्फ जायंट्स को 18 रन से हरा दिया।
एमआई एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट…
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के चौथे मैच में एमआई एमिरेट्स ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)- टिम डेविड (Tim David) और फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) के शानदार प्रदर्शनों के दम पर गल्फ जायंट्स को 18 रन से हरा दिया।
एमआई एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान पूरन ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टिम 15 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रिस जॉर्डन को मिले। एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान, डोमिनिक ड्रेक्स और जेमी ओवरटन को मिले।
गल्फ जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान जेम्स विंस ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जेमी ओवरटन ने 18 गेंद में एक चौके और 5 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। एमिरेट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट फजलहक फारूकी को मिले।