शान मसूद (Shan Masood) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टेस्ट टीम को उनके घर पर ही बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था। ऐसे में पूरे क्रिकेट जगत से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है और अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) का नाम भी जुड़ गया है। इमरान ने कहा कि यह उनके क्रिकेट इतिहास का सबसे निचला स्तर है और कोई भी बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से सवाल पूछने की हिम्मत किसी में नहीं है।
पूर्व क्रिकेटर इमरान ने कहा कि, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इतिहास की सबसे बड़ी तबाही का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने हमें अपमानित किया है। यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है। दुनिया हमारे क्रिकेट पर हंस रही है लेकिन पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी से सवाल पूछने की हिम्मत किसी में नहीं है।"
"Pakistan Cricket Team suffered biggest disaster in the history. Bangladesh has humiliated us. This is the lowest point in Pakistan Cricket. The world is laughing on our cricket but nobody dares to question Chairman PCB Mohsin Naqvi." - IMRAN KHAN speaks in Adyala Jail. #PCB
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) September 5, 2024
पाकिस्तान अब 7 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि खबर आ रही है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वजह से पाकिस्तान में स्टेडियम्स के रेनोवेशंस का काम चल रहा है और ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज UAE और श्रीलंका में शिफ्ट की जा सकती है।