चेन्नई सुपरकिंग्स का यह दिग्गज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर BREAKING
22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर बीमार होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी टीम ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी।
22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज इमरान ताहिर बीमार होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी टीम ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
सीएसके के सीईओ केएस विश्वानाथन ने बताया कि हैदराबाद आते हुए ताहिर असहज महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उनके चैकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। उन्हें आगे के टेस्ट के लिए चेन्नई भेजा गया है, जिसके चलते वह आज का मैच नहीं खेल पाएंगे।
पिछले चार मैचों में चेन्नई की टीम का प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ताहिर सिर्फ 4 विकेट ही हासिल कर पाए थे। ताहिर की जगह हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड के डेविड विली को मौका दिया जा सकता है। तो गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत औऱ सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।