पिछले 50 साल में केवल तीसरी बार हुआ ऐसा, एक भारतीय स्पिनर ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पहला ओवर फेंका
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पूरी तरह से स्पिनरों के नाम रहा। इस मैच में कुल 31 विकेट गिरे, जिसमें 27 विकेट स्पिनरों ने चटकाए। ढाई दिन के अंदर खत्म हुए इस मैच में कई रिकार्ड्स बने, उसी में से एक रिकॉर्ड भारतीय स्पिनर आर अश्विन के नाम रहा। अश्विन ने इस मैच में भारत की ओर से दोनों पारियों में गेंदबाजी की शुरुआत की।
दरअसल, यह पिछले 50 साल में केवल तीसरी बार है, जब एक भारतीय स्पिनर ने टेस्ट मैच के दोनों पारियों में गेंदबाजी की शुरुआत की है। इससे पहले भी अश्विन ने ही दोनों बार यह कारनामा किया हैं।
वानखेड़े में रवि अश्विन बनाम इंग्लैंड (2012)
मोहाली में रवि अश्विन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)
इंदौर में रवि अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi