IND vs IRE, T20 WC: स्मृति मंधाना ने ठोका तूफानी पचासा, भारत ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य
IND vs IRE, T20 WC: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद स्मृति मंधाना ने अपनी टीम के लिए शानदार 87 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए हैं।
स्मृति ने अपनी पारी में 56 गेंद खेलकर 9 चौकों और 3 छक्के के दम पर 87 रन ठोके। उनके अलावा शैफली वर्मा ने 24 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 19 रनों की पारी खेली। यहां से अब आयरलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। अगर भारतीय टीम यह मैच अपने नाम करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi