भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार (20 फरवरी) को आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड 2023 के ग्रुप बी के मुकाबले में एक खास कीर्तिमान बना दिया। 65 रन की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत ने 20 गेंदों में 13 रन की धीमी पारी खेली।
हरमनप्रीत ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे कर लिए। टी-20 इंटरनेशनल में इस आंकड़े तक पहुंचनी वाली वह भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले सुजी बेट्स, मैग लेनिंग और स्टेफनी टेलर ने ही यह कारनामा किया था।
इसके अलावा हरमनप्रीत टी-20 इंटरनेशनल में 150 मुकाबले खेलने वाली पहली खिलाड़ी (महिला/पुरुष) बन गई हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 148 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही टी-20 इंटरनेशनल में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Skipper Harmanpreet Kaur becomes the first Indian woman to score 3000 T20I runs.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 20, 2023
A huge career milestone in her 150th T20I match. Another record! #T20WorldCup #HarmanpreetKaur #PunjabKings pic.twitter.com/PszkQ2hwQZ