IND vs AUS: इंदौर टेस्ट के पहले दिन के समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया 47 रनों से आगे, जडेजा ने चटकाए 4 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 156 रन बनाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 156 रन बनाए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक पीटर हैंडस्कोम्ब (7 रन) और कैमरन ग्रीन (6 रन) मैदान पर जमे हुए है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 60 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से रवीन्द्र जडेजा ने सभी चार विकेट चटकाए।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम को इतने कम स्कोर पर रोकने में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुहनेमैन का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने अपने गेंदबाजी से पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।