IND vs AUS: 197 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, 88 रनों की बढ़त हासिल की
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। 156 रन पर 4 विकेट से दूसरे दिन की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पारी समाप्त होने तक सिर्फ 41 रन जोड़ सकी। खास…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई। 156 रन पर 4 विकेट से दूसरे दिन की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन पारी समाप्त होने तक सिर्फ 41 रन जोड़ सकी। खास बात यह रही कि भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 28 गेंदों में 11 रन जोड़कर आखिरी के 5 विकेट गंवा दिए।
भारत की ओर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को तीन-तीन विकेट मिले।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में सिर्फ 109 रन बनाए थे। जिस कारण अब ऑस्ट्रेलिया के पास 88 रनों की बढ़त है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने कितना बड़ा लक्ष्य खड़ा कर पाती है। पूरा स्कोरकार्ड देखें