IND vs ENG: भारत ने सिराज के छह से ब्रूक-स्मिथ की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद तीसरे दिन इंग्लैंड को 407 पर समेटा, 244 रनों की बनाई बढ़त

IND vs ENG: भारत ने सिराज के छह से ब्रूक-स्मिथ की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद तीसरे दिन इंग्लैंड को 407
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बढ़त हासिल की। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ 184* और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन पर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त अब 244 रन हो चुकी है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi