IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बढ़त हासिल की। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ 184* और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन पर नाबाद लौटे। भारत की कुल बढ़त अब 244 रन हो चुकी है।
बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड को 407 रन पर समेटा और फिर अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 244 रन की बढ़त बना ली।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 77/3 से की थी। पहले सेशन में भारत को सिराज ने दो बड़ी सफलता दिलाई उन्होनें जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद दूसरे सत्र में हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने 303 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और इंग्लैंड को संभाला।