पल्लेकेले स्टेडियम के बाहर जमकर लगे 'इंडिया-इंडिया' के नारे, IND vs PAK मैच से पहले ही फैंस ने बना दिया माहौल
एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में आज यानी शनिवार (2 सितंबर) को खेला जाएगा। यह एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा जिसके शुरू होने से पहले ही माहौल बन चुका है। जी हां, कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम के बाहर भारत और पाकिस्तान…
एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में आज यानी शनिवार (2 सितंबर) को खेला जाएगा। यह एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा जिसके शुरू होने से पहले ही माहौल बन चुका है। जी हां, कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम के बाहर भारत और पाकिस्तान के फैंस पहुंच चुके हैं और यहां जमकर नारेबाजी हो रही है। इन दोनों ही देशों के फैंस अपनी टीमों को जीतता देखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने मैच के शुरू होने से पहले ही इंडिया-इंडिया और पाकिस्तान-पाकिस्तान के नारे लगाने शुरू कर दिये हैं।