एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में आज यानी शनिवार (2 सितंबर) को खेला जाएगा। यह एक हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा जिसके शुरू होने से पहले ही माहौल बन चुका है। जी हां, कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम के बाहर भारत और पाकिस्तान के फैंस पहुंच चुके हैं और यहां जमकर नारेबाजी हो रही है। इन दोनों ही देशों के फैंस अपनी टीमों को जीतता देखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने मैच के शुरू होने से पहले ही इंडिया-इंडिया और पाकिस्तान-पाकिस्तान के नारे लगाने शुरू कर दिये हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसमें देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के फैंस पूरी जान से अपनी टीम के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। यही वजह है अब दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर थोड़ा अधिक प्रेशर बढ़ने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब मुकाबले खेले जाते हैं तब-तब फैंस के बीच ऐसा ही जोश देखने को मिलता है।
भारत और पाकिस्तान कैच से पहले दोनों देशों के दर्शक स्टेडियम के बाहर आमने सामने।#INDvsPAK #AsiaCup2023 #CricketTwitter pic.twitter.com/e1FJCuS90Q
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 2, 2023
बता दें कि इस मुकाबले से शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतरने वाली है। यानी पाकिस्तान अपने उसी कॉम्बिनेशन के साथ भारत के खिलाफ खेलेगा जिसके साथ उन्होंने नेपाल टीम के खिलाफ मुकाबला खेला था।