10 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 29 रन और कप्तान विराट कोहली 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी। रोहित सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही कागिसो रबाडा की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे औऱ 20 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि वंडरर्स के मैदान पर रिकॉर्ड पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहा है। फिलहाल भारत छह मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे चल रहा है और उसे साउथ अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीतने के लिए आज का मुकाबला जीतन होगा।
भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। केदार जाधव को मांसपेशियों में समस्या है। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को जगह मिली है।
वहीं मेजबान टीम में एबी डीविलियर्स की वापसी हुई है। वह चोट के कारण शुरुआती तीन वनडे नहीं खेल पाए थे। वह खाया जोंडो के स्थान पर आए हैं। वहीं इमरान ताहिर के स्थान पर मोर्ने मोर्केल को टीम में चुना है।