Asia Cup 2023: नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंची, पाकिस्तान से होगा मुकाबला
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक, रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2023 के मुकाबले में नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार 10 विकेट से हरा दिया। साल 1984 के बाद भारत ने पहली…
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक, रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2023 के मुकाबले में नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार 10 विकेट से हरा दिया। साल 1984 के बाद भारत ने पहली बार एशिया कप में 10 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसका मुकाबला रविवार (10 जून) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं नेपाल की टीम बाहर हो गई है।