Asia Cup 2023: बांग्लादेश के लिए खुशखबरी, सुपर 4 राउंड के लिए टीम में शामिल हुआ खतरनाक बल्लेबाज
लिटन दास एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबलों से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं। बीमार होने के कारण लिटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद वह मंगलवार (5 सितंबर) को टीम के साथत जुड़े।
बांग्लादेश…
लिटन दास एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबलों से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं। बीमार होने के कारण लिटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद वह मंगलवार (5 सितंबर) को टीम के साथत जुड़े।
बांग्लादेश के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा टीम में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते लिटन को टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नजमुल हुसैन शांतो को हैमस्ट्रिंग में परेशानी हुई थी। मेहदी हसन मिराज को भी शतकीय पारी के दौरान उंगलियों में ऐंठन हुई थी, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हुए थे। इसस पहले श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान मुस्तफिजुर रहमान थोड़ा परेशानी में दिखे थे, जिसके चलते वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 89 रन की जीत के साथ ही सुपर 4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है।