ओली रॉबिन्सन ने आगामी भारत दौरे को लेकर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया, जानें उन्होंने क्या कहा
इंग्लैंड अगले साल जनवरी से लेकर मार्च तक भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने कहा है कि उनके लिए यह दौरा किसी भी तरह से आसान नहीं होगा। रॉबिन्सन हाल ही में हुई एशेज सीरीज…
इंग्लैंड अगले साल जनवरी से लेकर मार्च तक भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने कहा है कि उनके लिए यह दौरा किसी भी तरह से आसान नहीं होगा। रॉबिन्सन हाल ही में हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। हालांकि वो चोट के कारण आखिरी दो टेस्ट मैच नहीं खेले थे।
उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए पर्सनली यह बिल्कुल वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने सोची थी मैं पैर की चोट के साथ सीरीज में आया था। इसके बाद हेडिंग्ले में भी मेरी पीठ में ऐंठन हुई। मुझे अब एक बड़ा ट्रेनिंग ब्लॉक मिल चुका है, अब मैं और भी बेहतर बनने की कोशिश करने में लगा हुआ हूं। मुझे लगता है कि यह सीरीज मेरी स्किल्स और मेरे शरीर के बारे में एक अच्छी सीख रही है। मेरा मानना है कि भारत में और ज्यादा मुश्किल होने वाली है। यह उस सीरीज के लिए फिट और तैयार होने के बारे में है। मैं बस खुद को बेहतर और अब और तब के बीच बेस्ट बनाना चाहता हूं।"