![India set 391 runs target for Sri Lanka in third odi India set 391 runs target for Sri Lanka in third odi](https://img.cricketnmore.com/uploads/2023/01/virat-kohli-and-shubman-gill-lg.jpg)
विराट कोहली औऱ शुभमन गिल के शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 15.2 ओवर में 95 रन जोड़े।
42 रन के निजी स्कोर पर रोहित के आउट होने के बाद गिल और विराट कोहली ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया औऱ दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की । गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 97 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।
इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर (36 रन) ने भी तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। कोहली ने 110 गेंदों में 13 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए। ये वनडे क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 390 रनों का विशाल स्कोर बनााया।
श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमार और कसुन रजिथा के लिए दो-दो विकेट, वहीं चमिका करिणारत्ने ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।