एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में 20 साल के बल्लेबाज की हुई एंट्री,सैमसन और चहल की हुई छुट्टी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (21 अगस्त) को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, यह दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार (21 अगस्त) को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, यह दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी ने बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिकल वर्मा को भी मौका दिया है, जिन्होंने अभी तक वनडे इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। 20 साल के तिलक ने हाल ही में भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है।
युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है। सैमसन से ऊपरर ईशान किशन को तरजीह दी गई है।
बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, प्रिसिध कृष्णा
रिजर्व खिलाड़ी: संजू सैमसन
India's Asia Cup Squad Is Finally Here!#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/wZnnmZhWFQ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2023