टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5th T20I में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेर्बोन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया 3-1 की अजेय बढ़त के साथ पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। भारतीय…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेर्बोन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया 3-1 की अजेय बढ़त के साथ पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। भारतीय टीम में जेमिमा रोड्रिग्स की जगह राजेश्वरी गायकवाड़ को मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एलिसा हीली और मेगन स्क की जगह किम गर्थ और फोबे लीचफील्ड को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, हीदर ग्राहम, अलाना किंग, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन
भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह