Womens Asia Cup T20 2024:ऋचा घोष-हरमनप्रीत कौर ने ठोके तूफानी पचास, टीम इंडिया ने पहली बार बनाया इतना बड़ा स्कोर
ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (21 जुलाई) को रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया…
ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतकों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (21 जुलाई) को रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला एशिया कप टी-20 2024 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है। इस फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम ने पहली बार 200 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला था।
ऋचा घोष ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 29 गेंदों में 12 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा। ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली ने 18 गेंदों में 37 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।
यूएई के लिए कविशा एगोडेगे ने 2 विकेट, हीना होतचंदानी औऱ समाइरा धरनीधरका ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर
यूएई महिला (प्लेइंग इलेवन): ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोदागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार