जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (19 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ 68 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद रोड्रिग्स और कौर ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने 78 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 86 रन और कौर ने 88 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 36 रन औऱ हरलीन देओल ने 25 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून और नहीदा अख्तर ने 2-2 विकेट, मारूफा अख्तर और रबेया खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बता दें कि तीन मैच की सीरीज में मेजबान बांग्लादेश फिलहाल 1-0 से आगे है।