क्या युवाओं पर विराट कोहली, रोहित शर्मा की जगह लेने का है दबाव, केएल राहुल ने दिया ये जवाब
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसे में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को उनकी तरह प्रदर्शन करने और उनकी जगह भरने का काफी दबाव रहता…
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसे में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को उनकी तरह प्रदर्शन करने और उनकी जगह भरने का काफी दबाव रहता है। अब इस चीज पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय युवाओं से विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका निभाने की उम्मीद नहीं की जाएगी।