
यशस्वी जायसवाल (49) और महिपाल लोमरोर (43) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉल्स ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हुई। पंजाब किंग्स को अब जीत के लिए 186 रनों की जरूरत है। पंजाब कि ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट मोहम्मद शमी ने तीन जबकि इशान पोरेल और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, पंजाब किग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस और जयसवाल ने राजस्थान के लिए धुआंधार शुरुआत करते हुए 54 रनों की साझेदारी कर दी। जयसवाल ने 36 गेंदो में छह चौकों और दौ छक्कों की मदद से 49 रन बनाए, जबकि लुईस ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन बनाए।
कप्तान संजु सैमसन ने चार रन बनाए। राजस्थान के बल्लेबाज लोमरोर ने अतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदो में दो चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों के सहारे 43 रन बना दिए। ल्याम लिविंगस्टोन ने 25, रियान प्राग 4, राहुल तेवातिया 2, क्रिस मॉरिस 5, चेतन सकारिया 7 और कार्तिक त्यागी ने 1 रन बनाया, जबकि और मुस्तफिजुर रहमान 0 पर नाबाद रहे।
Rajasthan Royals Managed To Get Just 21 Runs In The Last Four Overs!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 21, 2021
Brilliant Comeback By Punjab Kings!!#IPL2021 #IPL #RajasthanRoyals #PBKSvRR #PBKS pic.twitter.com/JHVYAMHoCd