IPL 2023: सीएसके ने लखनऊ को हराया, एक नजर पॉइंट्स टेबल पर
IPL 2023: शोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से हराया। मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 217 रन बनायएं थे। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। सीएसके को इस जीत का फायदा हुआ और टीम आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुँच गई है। वहीं, हार के बावजूद लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर है। जबकि, दो पॉइंट्स और 3.600 नेट रन रेट के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है।
Here's a look at the points table after the sixth match!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 3, 2023
#IPL2023 #SRHvRR #CSKvLSG #CSK pic.twitter.com/1vSlpEkHzu
आईपीएल में मंगलवार यानी आज का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi