IPL 2023: राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के बावजूद हारी गुजरात, मुंबई इंडियन्स ने 27 रनों से जीत मुकाबला
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की। मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 103 रनों की शतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की। मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 103 रनों की शतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए गेंदबाजी में शानदार पर्दर्शन करने के बाद राशिद खान ने बल्लेबाजी में भी 32 गेंदों में 3 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर ने 26 गेंदों में 41 रन बनाए।
मुंबई इंडियन्स के लिए गेंदबाजी में आकाश माधवल ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिला। जबकि, एक विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ के नाम रहा। गुजरात के लिए राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। जबकि, एक विकेट मोहित शर्मा के नाम रहा था।