IPL 2023: लखनऊ ने हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की 7 विकेट से जीत, प्रेरक मांकड़ ने खेली 64 रनों की पारी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के 47 रनों की पारी के बदौलत 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के 47 रनों की पारी के बदौलत 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ ने 19.2 ओवर में 7 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए। जबकि, निकोलस पूरन ने 11 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेली।
हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, लखनऊ के लिए क्रुनाल पांड्या ने दो विकेट चटकाए। जबकि, युधवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा ने एक-वक विकेट लिए।