IPL 2023: मार्क वुड और काइल मेयर्स ने मचाया धमाल, LSG ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया
काइल मेयर्स के तूफानी अर्धशतक और मार्क वुड की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले…
काइल मेयर्स के तूफानी अर्धशतक और मार्क वुड की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कनरे उतरी लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली 9 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए शानदार गेंदबादी करते हुए 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए।
डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ते हुए मेयर्स ने 38 गेंदों में दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 73 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में 50 रन उन्होंने 7 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 36 रन बनाए।