IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को एक रन से हराया, प्ले-ऑफ में जगह पक्की की
IPL 2023 KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम ने प्ले-ऑफ में जगह पक्की कर ली है। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले…
IPL 2023 KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम ने प्ले-ऑफ में जगह पक्की कर ली है। मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन के 58 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 8 विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए केकेआर ने 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिए। केकेआर के लिए वैभव अरोरा, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले।