IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रन से हराया, एक नजर पॉइंट्स टेबल पर डाले
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुँच गई है। वहीं, हार के बाद हैदराबाद की टीम…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मुंबई की टीम आईपीएल 2023 के अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुँच गई है। वहीं, हार के बाद हैदराबाद की टीम 9वें नंबर पर चली गई है। मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रनों पर ही ढेर हो गई। मुंबई के लिए बल्लेबाजी में 64 रन और गेंदबाजी में एक विकेट लेकर कैमरन ग्रीन मैन ऑफ द मैच बने।
आईपीएल 2023 में बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी।