IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने RCB को 6 विकेट से हराया, सूर्या ने खेली 83 रनों की पारी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया था। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डू…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया था। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रन बनाए। मुंबई की टीम ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। वहीं, नेहल वढेरा ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।
आरसीबी के लिए वानिन्दु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने दो-दो विकेट चटकाए। मुंबई इंडियन्स के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, कैमरन ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट लिए।