IPL 2023: प्लेसिस-मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी, मुंबई इंडियन्स के सामने 200 रनों का लक्ष्य
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों…
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन बनाए। विकेटकीपर बेल्लाब्ज दिनेश कार्तिक ने भी 18 गेंदों में 30 रनों की छोटो मगर प्रभावशाली पारी खेली।
मुंबई इंडियन्स के लिए गेंदबाजी में जेसन बेहरेनडोर्फ ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, कैमरन ग्रीन, क्रिस जॉर्डन और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड