IPL 2023: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 299 रनों का स्कोर खड़ा किया, विल यंग ने 87 रनों की पारी खेली
IPL 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 8 चौकों और 2 चक्कों की मदद से 87 रनों की…
IPL 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 8 चौकों और 2 चक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। वहीं, टॉम लाथम ने 59 रन बनाए। जबकि, मार्क चैपमैन ने 33 गेंदों में 43 रनों की छोटी मगर असरदार पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, उस्मान मिर और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, मोहम्मद वासिम जूनियर और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।